कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण  
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

 


भिण्ड / जिले में कोरोना वायरस संक्रमित प्रकरण सामने नहीं आए है। जिला प्रशासन ने आमजनो में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपनाए जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरूकता हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डॉ देवेश शर्मा, डॉ अवधेश सोनी, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि तथा अधिकारी/ कर्मचारीगण  उपस्थित थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु तीन महत्वपूर्ण सूत्र खुद की सुरक्षा, अपने प्रियजनो की सुरक्षा एवं समुदाय की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि साबुन पानी से बार-बार एवं नियमित रूप से हांथ धोवें। जब साबुन पानी उपलब्ध नहीं हो तो अल्कोहल युक्त  सैनीटाईजर का उपयोग करें, अपने आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें। खांसते एवं छींकते व्याक्ति से न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाये एवं हांथ से संपर्क के स्थान पर नमस्ते अथवा आदाब कर अभिवादन करें। इसके साथ ही अपने हांथ पर खांसते अथवा छींकने से बचें रूमाल/टिश्यू का उपयोग करें अथवा बाजू को मोड कर उसके अंदरूनी सतह से मुह को ढंके। अनावश्यक भ्रमण न करें व भीड-भाड से बचें। यदि आप बीमार है या किसी की देखभाल कर रहें तो मास्क का उपयोग करें। यदि कोई बीमार है तो चिकित्सकीय का परामर्श दें। यदि किसी को बुखार, खांसी, अथवा सांस की कठिनाई हो तो घर के भीतर रहने की सलाह दें, स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क की समझाईश दें व उनकी सलाह मानने को कहें। बिना सोचे कोई भी मैसेज फारवर्ड न करें, विशेषज्ञों की राय मानें।